Wednesday, January 29, 2014

राष्ट्रीय जलमार्ग

राष्ट्रीय जलमार्ग 1:  इलाहाबाद से हल्दिया के लिए 1620 किलोमीटर की दूरी.  एनडब्ल्यू 1 गंगा, भागीरथी और हुगली नदी प्रणाली के माध्यम से चलता है. यह भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय जलमार्ग होगा.

 राष्ट्रीय जलमार्ग 2: सादिया से ब्रह्मपुत्र नदी के तट से असम में धुबरी के लिए.

 राष्ट्रीय जलमार्ग 3: कोल्लम से कोट्टापुरम को शुरु होगा. 205 किलोमीटर लंबे पश्चिमी तट नहर अपने समय का नेविगेशन की सुविधा युक्त भारत की पहला जलमार्ग है.

 राष्ट्रीय जलमार्ग 4: कृष्णा नदी के साथ साथ नहरों, टैंक और गोदावरी नदी के माध्यम से काकीनाडा से पांडिचेरी तक जोडेगा.परियोजना 24 जनवरी 2014 को शुरू की गई.एनडब्ल्यू-4 (NW-4) में गोदावरी और कृष्णा नदियों को एकीकृत कर तथा काकीनाडा - पुडुचेरी नहर प्रणालियों को मिलाकर कुल 1,078 किमी की लंबाई को शामिल किया गया.

राष्ट्रीय जलमार्ग 5: ब्राह्मणी नदी, पूर्वी तट नहर, मटाई नदी और महानदी डेल्टा पर खिंचाव का उपयोग कर उड़ीसा को पश्चिम बंगाल से जोड़ता है.

 राष्ट्रीय जलमार्ग 6: यह असम राज्य में प्रस्तावित जलमार्ग है और बराक नदी में लखीपुर को भंगा से कनेक्ट करेगा. - 

No comments:

Blog Archive