Saturday, January 11, 2014

स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण (वर्षांत समीक्षा-वर्ष-2013)

स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार के संकेतक
1.       शिशु मृत्‍यु दर वर्ष 2005 में प्रति एक हजार जन्‍म पर 58 से कम होकर वर्ष 2012 में 42 तक आ गई।
2.       मातृ मृत्‍यु दर वर्ष 2001-03 में प्रति एक लाख जन्‍म पर 301 से घटकर  2007-09 में 212 तक आ गई।
3.       कुल प्रजनन दर वर्ष 2005 में 2.9 थी, जो कम होकर वर्ष 2011 में 2.4 हो गई।
4.       सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम (यूआईपी) के तहत भारत में 12-24 महीने की आयु के 61 प्रतिशत बच्‍चों को डिप्‍थीरिया, काली खांसी, टेटनस, पोलियो, खसरा, बचपन में होने वाली तपेदिक के भीषण स्‍वरूप तथा हेपीटाइटेस-बी जैसी सात बीमारियों से बचाव के लिए टीके लगाये गये
5.       पोलियो : विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (डब्‍ल्‍यूएचओ) ने 24 फरवरी, 2012 को भारत का नाम  उन देशों की सूची से हटा दिया जहां पोलियो वायरस संचरण सक्रिय है।
6.       भारत सरकार ने वर्ष 2012-13 को नियमित टीकाकरण तीव्रीकरण (आईआरआई) वर्ष घोषित किया था। कम कवरेज़ वाले इलाकों में रणनीति के तहत वर्ष 2012-13 में विशेष टीकाकरण सप्‍ताह आयोजित किए गये
7.       जापानी एन्‍सेफलाइटिस (दिमागी बुखार) टीकाकरण कार्यक्रम वर्ष 2006 में जापानी एन्‍सेफलाइटिस की चपेट में आए इलाकों में 1 से 15 साल तक की आयु वाले सभी बच्‍चों को सामूहिक टीकाकरण अभियान में शामिल करने की रणनीति के साथ शुरू हुआ

नई पहलें
1.       राष्‍ट्रीय शहरी स्‍वास्‍थ्‍य मिशन
2.   राष्‍ट्रीय बाल स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम (आरबीएसके)
3.       नये टीकों की शुरूआत की गई- हेपिटाइ‍टिस बी का टीका और खसरे के टीके की दूसरी खुराक अब सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम का अंग है। 2011-12 में हेपिटाइटिस बी का टीका पूरे देश में लगाया गया।
4.     पेंटावेलेंट, एक मिश्रित टीका है जिसमें डीपीटी + हेपिटाइ‍टिस बी+ एचआईबी शामिल है।
6.     मातृ एवं नवजात शिशु टेटनस उन्‍मूलन (एमएनटीई)
7. साप्‍ताहिक आयरन और फोलिक एसिड पूरक (डब्‍ल्‍यू आईएफएस) कार्यक्रम-(2012-13)
8. राष्‍ट्रीय आयरन + पहल -(2012-13)
स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय के अधीन विभिन्‍न योजनाओं/कार्यक्रमों में हुई प्रगति
1.       राष्‍ट्रीय ग्रामीण स्‍वास्‍थ्‍य मिशन (एनआरएचएम) के तहत प्रगति
§         आशा
2.       जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (जेएसएसके)
3.       राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम
4.       बधिरता से बचाव और नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम
5.       दृष्टिहीनता के नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम
6.       नेशनल ओरल हेल्थ प्रोग्राम-एनओएचपी
7.       राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम
8.       प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई)
§         नये एम्स
§         भारतीय फार्मेसी परिषद
§         संबद्ध स्वास्थ्य (अर्धचिकित्सा) सेवाओं का विकास
. राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम (नाको )
10 . आयुष

No comments:

Blog Archive