Wednesday, January 8, 2014

2013 के दौरान अंतरिक्ष विभाग की उपलब्धियां

2013 के दौरान अंतरिक्ष विभाग की उपलब्धियां 

1. इसरो नौवहन केन्‍द्र की बयालालू में भारतीय गहन अंतरिक्ष नेटवर्क (आईडीएसएन) के परिसर में स्‍थापना की गईl  यह केन्‍द्र भारतीय क्षेत्रीय नौवहन उपग्रह प्रणाली (आईआरएनएसएस) का महत्‍वपूर्ण हिस्सा है। यह एक स्‍वतंत्र नौवहन उपग्रह प्रणाली है, जिसे भारत द्वारा विकसित किया जा रहा है।

2. भारत के उन्‍नत मौसम उपग्रह इनसैट-3डी का सफलतापूर्वक प्रक्षेपणl

3. भारत के पहले नौवहन उपग्रह आईआरएनएसएस-1ए का सफलतापूर्वक प्रक्षेपणl

4. भारत के उन्‍नत मल्‍टीबैंड संचार उपग्रह जीसैट-7 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपणl

5. मंगलग्रह मिशन का सफलतापूर्वक संचालन l

6. जीसैट-15  तथा जीसैट-16 संचार उपग्रह  के प्रस्‍ताव को मंजूरी l





No comments:

Blog Archive