Wednesday, January 8, 2014

राष्‍ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एन यू एल एम)

राष्‍ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एन यू एल एम)
 केंद्र सरकार ने केंद्र प्रायोजित स्‍वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना को 12वीं पंचवर्षीय योजना में 'राष्‍ट्रीय शहरी आजीविका मिशन' (एन यू एल एम) के रूप में तब्‍दील करने को मंजूरी दी। इसके लिए 6405 करोड़ रूपए आबंटित किए गए हैं।
      एन यू एल एम को दो चरणों प्रथम चरण (2013-17 और द्वितीय चरण (2017-2022) में लागू किया जाएगा।

पहले चरण में एन यू एल एम वर्ष 2011 की जनसंख्‍या के अनुसार एक लाख की जनसंख्‍या या अधिक वाले सभी शहरों और एक लाख से कम आबादी वाले जिला मुख्‍यालयों को कवर करेगा1
      एन यू एल एम का मिशन शहरी गरीबी को कम करना और शहरों में रहने वाले गरीब परिवारों को स्‍वरोजगार तथा कौशल आधारित रोजगार अवसर उपलब्‍ध कराना है ताकि उनके जीवन स्‍तर में अपेक्षित सुधार लाया जा सके।
      इस मिशन में चरणबद्ध तरीके से शहरों में आवासहीन लोगों को आवश्‍यक सेवाओं युक्‍त आश्रय उपलब्‍ध कराना है। इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में स्‍ट्रीट वेंडरों की आजीविका से जुड़े विभिन्‍न मुद्दों, उन्‍हें पर्याप्‍त स्‍थान उपलब्‍ध कराने, उन्‍हें संस्‍थागत ऋण प्रदान करने, समा‍जिक सुरक्षा देने तथा मौजूदा बाजारी जरूरतों के लिहाज से कौशल संबंधी अवसर मुहैया कराना है।

No comments:

Blog Archive