Showing posts with label SSC. Show all posts
Showing posts with label SSC. Show all posts

Thursday, March 6, 2014

SSC Junior Engineer Examination 2014


Staff Selection Commission (SSC)
Published by http://www.SarkariNaukriBlog.com

Junior Engineers (Civil, Mechanical, Electrical, Quantity Surveying and Contract) Examination, 2014

Staff Selection Commission will hold a Combined All India Open Examination on 25/05/2014 for recruitment to the posts of Junior Engineer (Civil) and Junior Engineer (Electrical) in Central Public Works Department (CPWD) and Department of Posts, Junior Engineer (Civil), Junior Engineer (Electrical & Mechanical), Junior Engineer (Quantity Surveying & Contract) in Military Engineering Service (MES), Junior Engineer (Civil & Mechanical) in Central Water Commission (CWC) and Farakka Barrage.
Vacancies will be determined in due course.
Age Limit :  Relaxation in age as per rules.
18-27 years for Junior Engineer (Civil & Electrical) in CPWD and Department of Posts
Not exceeding 30 years for Junior Engineer (Civil) and Junior Engineer (Electrical & Mechanical) in MES
Upto 32 years for Junior Engineers (Civil & Mechanical) in CWC and Farakka Barrage.
18-27 Years for Junior Engineers (Quantity Surveying and Contract) in MES
Educational Qualification : Degree/ Diploma in Civil or Electrical or Mechanical Engineering from an institution recognized by Govt. of India or equivalent qualification.
Pay Scale : Rs. 9300-34800 grade pay Rs. 4200/-
Fee : Rs. 100/- in to be paid in SBI by payment challan or by Net Banking. No fee for SC/ ST/ PH/ Women and Ex-servicemen candidates.

How to Apply : Candidate should apply Online at http://ssconline.nic.in/mainmenu2.php on or before  26/03/2014 for Part-I and up to 28/03/2014 for Part-II.

Candidates those apply Offline should apply in the prescribed format on or before 28/03/2014 (04/04/2014 for candidates from far-flung areas)

For further details, please view http://ssc.nic.in/notice/examnotice/Draft%20Notice%20JE%202014.pdf,  application form is available at http://ssc.nic.in/notice/examnotice/Application%20Form%20JE,2014.pdf

Published byhttp://www.SarkariNaukriBlog.com
(Click on the Labels below for more similar Jobs) 

Saturday, March 1, 2014

SSC CGL Post Preference Order


SSC has been issued a notification for CGL exam. Candidate can apply online. When candidate will apply for part 1 registration then SSC will be asked order of post (Interview & Non interview post). Candidate can fill according to following order ” J K M L N F E B C D A G H O S P Q I R T U V W X @ Z # y $”.

SSC CGL Post Preference Order for SSC CGL 2014 ( Interview Posts)- 

Preference OrderPostPost CodeRemarks1Inspector in Income TaxJBetter Promotion Chances.
Posts are available all over India so better chances for Home Posting2Inspector in Central ExciseKUniform Job, Chances are better for Home Posting3Inspector (Examiner) in Central ExciseMBest Promotion chances.
Promotions are fast in respect of any other post.
Only drawback is that the posts are available only in 11 Coastal Cities. So, if you belong to coastal city and Place of Posting is not an Issue. Give it the first Preference4Inspector (Preventive Officer)LUniformed Job, Better Promotion Chances again the posting is at coastal cities. Give 2nd preference if Place of Posting is not an issue.5Assistant Enforcement OfficerNBetter Social Stature. Good Promotion Options. Posting limited to certain cities only.6Assistant (Cypher)  in MEAFLucrative offers, Maximum Salary among CGLE in case of Foreign posting. Posting sequence 3 years India, 6 years Foreign. So, if you want to live in foreign countries and want to earn honest money, give this first preference.7.Assistant in MEAESame as above. Only difference is Foreign posting is of 3 years.8.Assistant in Central VigilanceBBetter Social Stature, Adequate Promotion Chances. Honest and Corruption Free job9.Assistant in IBCSame as Above10Assistant in RailwaysDPosting in Delhi, Only Benefit is that you would get railway benefits like AC passes and all. Suitable for Delhi or NCR residents.11.Assistant in CSSAMostly File work. Hectic job, corruption free, Posting only in Delhi. Should be placed above the posts of Grade Pay 420012.Assistant in AFHQGSame as Above13.Assistant in Other Ministries ( GP 4600)HSame as Above14.Sub Inspector in CBIO Reputed Job, No Corruption, Best job in 4200 GP category15.Inspector in CBNSTough Job, But good social stature and Lots of Awards and emoluments for making seizures and all.16.Inspector in PostsPVery Hectic Job, Lots of responsibilities. But better Promotion chances than other 4200 GP Posts17.Divisional Accountant in CAG OfficeQBetter Promotion chances but lots of File work18.Assistant in Other Ministries ( GP 4200)IVery Hectic work, limited posting.19.Statistical InvestigatorRApplicable only for Statistics Graduate. Good Job.

SSC CGL Post Preference Order for SSC CGL 2013 ( Non Interview Posts)

Preference OrderPostPost CodeRemarks20Auditor in CAGTModerate Promotion Opportunities. Satisfactory Work Load.21Auditor in CGDAUSame as above22Auditor in CGDAVSame as above23Accountant/ Jr. Accountant in CAGWMore work load, moderate promotion chances24Accountant/ Jr. Accountant in CGA and othersXSame as above25Tax Assistant in CBEC@Moderate work load but better promotion chances upto the level of Inspector26Tax Assistant in CBDTZModerate work load, lesser promotion chances than CBEC but upto the level of Inspector only. Some Emoluments like Free Sim etc.27Sub Inspector in CBN#Challenging Job but more options for Growth.28UDC in various ministriesYLots of Work Load. All Clerical work.29Compiler in Registrar General of India$Limited for eligible candidates only.

Thats above order is not hard and fast it is only recommended order. You can also fill any order.

Wednesday, February 5, 2014

Combined Graduate Level Examination - 2014



http://ssc.nic.in/ 

Combined Graduate Level Examination - 2014.



http://ssconline2.gov.in/










Friday, January 31, 2014

जनवरी सामयिकी 2014

1. 18वां राष्‍ट्रीय युवा महोत्‍सव 12 से 16 जनवरी, 2014 तक लुधियाना में आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष का विषय रखा गया है 'नशा मुक्त विश्‍व के लिए युवा’’
2.  हैड्रोन बीम थरेपी सेंटर -  मुंबई के टाटा मेमोरियल सेंटर (टीएमसी)  कैंसर अस्पताल

3. 
4.  देश में बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस) की सीटें बढ़ाने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार के मौजूदा मेडिकल कॉलेजों के उन्नयन के लिए केंद्र प्रायोजित स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे कुल 10,000 करोड़ रुपये की लागत से करीब 10,000 सीट बढ़ेंगी। इस राशि में से 7,500 करोड़ रुपये केंद्र सरकार और 2,500 करोड़ रुपये राज्य सरकारें और केंद्र शासित प्रदेश वहन करेंगे। 
5. मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों से संबद्ध समिति ने वनस्पतियों से बने रिफाइंड खाद्य तेलों पर आयात शुल्क को मौजूदा 7.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत करने की मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी घरेलू रिफाइंड उद्योग और घरेलू किसानों के संरक्षण के लिए अपरिष्कृत और रिफांइड वनस्पति तेलों पर आयात शुल्क के बीच तार्किक अंतर बनाए रखने के लिए दी गई है। 

6. प्रवासी भारतीय दिवस, 2014 के मुख्‍य अतिथि मलेशिया के प्राकृतिक संसाधन और पर्यावरण मंत्री तथा मलेशियन इंडियन कांग्रेस के अध्‍यक्ष दातुक सेरी जी. पलानिवेल    

  • महात्‍मा गांधी प्रवासी सुरक्षा योजना - विदेशों में भारतीय कामगारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए  
  • प्रवासी भारतीय केन्द्र -  दिल्ली 
  •  सऊदी अरब की श्रम नीतियों में बदलाव के बाद से 10 लाख से ज्यादा भारतीय कामगारों के समक्ष आ रही चुनौतियों को सफलतापूर्वक हल किया।
  •  प्रवासी भारतीय युवाओं के लिए 'भारत को जानो' नामक कार्यक्रम की शुरूआत की
image
7.  पेट्रोटेक 2014 -  नोएडा
8. पुस्‍तक ‘रिसर्जेंट इंडिया – ग्लिमसेज ऑफ राजीव गांधीज विजन ऑफ इंडिया’ पुस्‍तक - श्री पी.डी.टी. आचारी 
9. ‘गरुड़ वसुधा’भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के उन्‍नत हल्‍के हेलीकॉप्‍टर। इस हेलीकॉप्‍टर में हेलीबॉर्न जिओफिजिकल सर्वेक्षण प्रणाली (एसजीएसएस) लगी है। एचजीएसएस की स्‍टेट ऑफ द आर्ट विशेषता के चलते देश में गहराई में स्थित तथा छिपे खनिज भंडारों की खोज करने तथा एयरो जियोफिजिकल सर्वेक्षण में समर्थ बनाने में उपयोगी होगा। 
10.  एलपीजी कनेक्‍शन पोर्टेबिलिटी देश के 480 जिलों  में  शुरु  
11. ग्रामीण विकास मंत्रालय ने वन क्षेत्रों में रहने वाले अनुसूचित जनजाति के परिवारों के लिए मनरेगा के तहत 150 दिनों का रोजगार प्रदान करने के लिए एक निर्देश जारी किया है।
12. भारत और जापान ने पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के लिए 22 जनवरी 2014 को ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
13. 2014 के प्रतिष्ठित मारकोनी सोसायटी पुरस्कार - आरोग्यस्वामी जोसफ पॉलराज  उन्हें मिमो (एकाधिक इनपुट एकाधिक आउटपुट)  एंटेना के सिद्धांत एवं आवेदन के विकास के लिए सम्मानित किया गया.वर्तमान में यह प्रौद्योगिकी उच्च गति वाईफ़ाई एवं 4 जी मोबाइल प्रणालियों में प्रयोग किया जा रहा है. लगभग हर वाईफ़ाई रूटर और 4 जी फोन उपयोगकर्ता पुलराज की मिमो प्रौद्योगिकी का उपयोग करता है.मार्कोनी पुरस्कार दूरसंचार क्षेत्र के दो शीर्ष पुरस्कारो में से एक है. दूसरा पुरस्कार आईईईई अलेक्जेंडर ग्राहम बेल पदक है.मार्कोनी पुरस्कार दूरसंचार के माध्यम से मानवता की सेवा में योगदान करने वाले व्यक्तियों को दिया जाता है.

14. रेल मंत्रालय को रेलवे के किराए के संबंध में सलाह देने के उद्देश्य से केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रेल प्रशुल्क प्राधिकरण (Rail Tariff Authority, आरटीए) की स्थापना को 20 जनवरी 2014 को मंजूरी प्रदान की.

15. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जैन समुदाय को अल्पसंख्यक का दर्जा 20 जनवरी 2014 को प्रदान किया .जिन अन्य पांच समुदायों को अल्पसंख्यक का दर्जा प्राप्त है, वे निम्नलिखित हैं. 
• मुस्लिम 
• ईसाई 
• सिख 
• बौद्ध 
• पारसी
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम, 1992 की धारा 2(ग) के अंतर्गत इस निर्णय के अधिसूचित होने के बाद जैन समुदाय कल्याण-कार्यक्रमों के तहत विनियमित की जाने वाली केंद्रीय निधि में से एक हिस्सा और साथ ही अल्पसंख्यकों को मिलने वाली छात्रवृत्तियाँ भी प्राप्त करेगा.

16. भारत में औसत जीवन प्रत्याशा दर में वर्ष 2004 के 63.9 की तुलना में वर्ष 2014 में 69.6 की वृद्धि हुई. 
17. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने न्यायिक नियुक्ति आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान करने की मंजूरी दी 
18. भारतीय निर्वाचन आयोग ने 25 जनवरी को चौथा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया
19. डीआरडीओ द्वारा उच्च प्रदर्शन कम्प्यूटिंग स्वेदशी प्रणाली ध्रुव-3 लांच
20. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने 24 जनवरी 2014 को बहुक्षेत्रीय पोषण कार्यक्रम (MSNP) और पोषण संसाधन प्लेटफार्म     
     (NRP) कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
21. राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भावना पुरस्कार 2013 - समाज एवं धर्मनिरपेक्षता अध्ययन केंद्र (सीएसएसएस), मुंबई को 25 जनवरी            2014 को संगठन श्रेणी में  एवं व्यक्तिगत श्रेणी में दिल्ली के डॉ. मोहिन्दर सिंह और केरल के एन राधाकृष्णन को चुना गया.
22. स्विट्ज़रलैंड के स्टानिस्लास वावरिंका ने स्पेन के राफेल नडाल को हरा कर ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2014 का पुरुष एकल खिताब 
      जीता 
23. चीन की ली ना ने स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुलकोवा को  हरा कर ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2014 का महिला एकल खिताब 
      जीता 
24. फ्रांस की क्रिस्टीना म्लादेनोविक एवं कनाड के डेनियल नेस्टर की जोड़ी ने भारत की सानिया मिर्जा एवं रोमानियाई होरिया टेकाऊ         को  6-3, 6-2 से हरा कर ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2014 का मिश्रित युगल खिताब जीता.
25. महात्मा गांधी की पौत्री इला गांधी को 26 जनवरी 2014 को दक्षिण अफ्रीका में ‘एमाडेलकुफा’ से सम्मानित किया गया.
26. डॉ. तेजवीर सिंह को 22 जनवरी 2014 को पर्यटन में ज्ञान के सृजन व प्रसार में उत्कृष्टता हेतु यूएनडब्ल्यूटीओ यूलीसेस पुरस्कार      2013 प्रदान किया गया.
27. वर्ष 2005 से पहले के जारी किए गए नोट वापस लेने की भारतीय रिज़र्व बैंक घोषणा
28. कर्मचारी भविष्य निधि 1995 के तहत संगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए न्यूनतम मासिक पेंशन 1000 रुपए देने वाले प्रस्ताव          को मंजूरी प्रदान की गयी.
29. मौद्रिक नीति ढांचा संशोधित करने और उसे मजबूत बनाने को लेकर गठित की गई विशेषज्ञ समिति - डॉ. उर्जित आर पटेल             (भारतीय रिज़र्व बैंक के उप गवर्नर)
30. देश में नवम्‍बर 2013 के अंत तक कुल टेलीफोन घनत्‍व 73.69 % . शहरी इलाकों में टेलीफोन का       कुल घनत्‍व बढ़कर  144.46 और ग्रामीण इलाकों में  42.43 हो गया।देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्‍या         बढ़कर 910.14 मिलियन तक पहुंच गई है .
31.  सात स्‍नातक विषयों से संबंधित ई-सामग्री पाठ्यक्रम - http://cec.nic.in/E-Content/Pages/default.aspx
                                                                                   - http://www.sakshat.ac.in/

32. भारत विश्व में तीन शीर्ष निवेश स्थानों में से एक रहा है।
33.  वर्ष 2001-2005 में पुरूषों की औसत आयु 62.3 वर्ष और महिलाओं की 63.9 वर्ष थी। वर्ष 2011-2015 में        यह आयु बढ़कर पुरूषों के मामलें में 67.3 वर्ष और महिलाओं के मामलें में 69.6 वर्ष हो गयी है।
34. एचआईवी मामलों में भी 57 प्रतिशत तक की कमी हुई है।
35. शिशु मृत्यु दर में भी कमी आई है और यह वर्ष 2005 में जन्में 1 हजार शिशुओं में से 58 से 2012 में 42       पर आ गयी है।
36. मातृक मृत्यु दर में भी कमी दर्ज की गयी है और यह 2001-03 में 1 लाख में 301 से घटकर वर्ष 2007-09     में 212 तक आ गयी।
37. स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि के तौर पर भारत को पोलियो मुक्त राष्ट्र घोषित कर दिया गया       है। पिछले तीन वर्षों में पोलियों से जुड़ा एक भी मामला सामने न आने के बाद 13 जनवरी 2014 को भारत ने    इतिहास बनाया।
38.  सरकार ने सभी नागरिकों के लिए व्यापक और समग्र स्वास्थ्य देखभाल का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए 12वीं       योजना में स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में बजट परिव्यय में 335 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए इसे 3 लाख करोड़ तक     बढ़ाया।
39. राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान (एनएचएम) के अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य अभियान (एनआरएचएम)     और         राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य अभियान (एनयूएचएम) नामक दो उपयोजनाओं को शामिल किया जिनका       उद्देश्य ग्रामीण    और शहरी जनसंख्या को सस्ती, आसानी से उपलब्ध होने वाली और गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य    देखभाल करना है। 
40. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) का शुभारंभ फरवरी 2013 में किया गया था। इस कार्यक्रम के      अंतर्गत देशभर में नवजात शिशु से 18 वर्ष की आयु वर्ग के रोगियों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच सेवाएं और        आवश्यकतानुसार शल्यचिकित्सा के अलावा निशुल्क उपचार शामिल है।


















Wednesday, January 29, 2014

राष्ट्रीय जलमार्ग

राष्ट्रीय जलमार्ग 1:  इलाहाबाद से हल्दिया के लिए 1620 किलोमीटर की दूरी.  एनडब्ल्यू 1 गंगा, भागीरथी और हुगली नदी प्रणाली के माध्यम से चलता है. यह भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय जलमार्ग होगा.

 राष्ट्रीय जलमार्ग 2: सादिया से ब्रह्मपुत्र नदी के तट से असम में धुबरी के लिए.

 राष्ट्रीय जलमार्ग 3: कोल्लम से कोट्टापुरम को शुरु होगा. 205 किलोमीटर लंबे पश्चिमी तट नहर अपने समय का नेविगेशन की सुविधा युक्त भारत की पहला जलमार्ग है.

 राष्ट्रीय जलमार्ग 4: कृष्णा नदी के साथ साथ नहरों, टैंक और गोदावरी नदी के माध्यम से काकीनाडा से पांडिचेरी तक जोडेगा.परियोजना 24 जनवरी 2014 को शुरू की गई.एनडब्ल्यू-4 (NW-4) में गोदावरी और कृष्णा नदियों को एकीकृत कर तथा काकीनाडा - पुडुचेरी नहर प्रणालियों को मिलाकर कुल 1,078 किमी की लंबाई को शामिल किया गया.

राष्ट्रीय जलमार्ग 5: ब्राह्मणी नदी, पूर्वी तट नहर, मटाई नदी और महानदी डेल्टा पर खिंचाव का उपयोग कर उड़ीसा को पश्चिम बंगाल से जोड़ता है.

 राष्ट्रीय जलमार्ग 6: यह असम राज्य में प्रस्तावित जलमार्ग है और बराक नदी में लखीपुर को भंगा से कनेक्ट करेगा. - 

Friday, January 24, 2014

न्यायिक नियुक्ति आयोग

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 26 दिसंबर 2013 को सर्वोच्च न्यायलय एवं उच्च न्यायलय में नियुक्ति एवं न्यायाधीशों के स्थानांतरण के लिए प्रस्तावित न्यायिक नियुक्ति आयोग (जेएसी) विधेयक 2013 को संवैधानिक दर्जा प्रदान करने की मंजूरी दी.
विदित हो कि वर्ष 2013 अगस्त में राज्य सभा में एक पृथक विधेयक (120 वां संविधान संशोधन विधेयक 2013) पेश किया गया था. इस विधेयक में आयोग के स्वरूप का उल्लेख नहीं था.
न्यायिक नियुक्ति आयोग (जेएसी) विधेयक 2013 द्वारा भारतीय संविधान में अनुच्छेद 124(1)  को जोड़ते हुए निम्नलिखित अनुच्छेदो में संशोधन होगा-
•    अनुच्छेद 124(2)
•    अनुच्छेद 217(1)
•    अनुच्छेद 222(1)
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 124(1),124(2), 217(1), 222(1) की वर्तमान स्थिति
भारत का एक सर्वोच्च न्यायालय होगा जो भारत के मुख्य न्यायाधीश एवं जब तक संसद द्वारा एक बड़ी संख्या का प्रावधान  न हो तब तक सात या उससे कम न्यायधीशो द्वारा संचालित होगा. अनुच्छेद 124(1).
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति में राष्ट्रपति भारत के मुख्य न्यायाधीश एवं वह आवश्यक समझे सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीशों से परामर्श करेंगे. - अनुच्छेद 124(2).
उच्च न्यायलय के प्रत्येक न्यायाधीश को राष्ट्रपति भारत के मुख्य न्यायाधीश से परामर्श करके नियुक्त करेगा. उच्च न्यायलय के मुख्य न्यायाधीश के अतिरक्त न्यायाधीशो के नियुक्ति में राष्ट्रपति राज्य के राज्यपाल से परामर्श करेंगे. - अनुच्छेद 217(1).
राष्ट्रपति भारत के मुख्य न्यायाधीश से परामर्श करके उच्च न्यायलय के न्यायाधीश को एक उच्च न्यायलय से किसी और उच्च न्यायलय में स्थानांतरण कर सकता है. - अनुच्छेद 222(1).
  
अगस्त 2013 में राज्य सभा में एक पृथक विधेयक (120 वां संविधान संशोधन विधेयक 2013) पेश किया गया था. इस विधेयक में न्यायिक नियुक्ति आयोग (जेएसी) के स्वरूप का उल्लेख नहीं था.
न्यायिक नियुक्ति आयोग के सदस्यों की नियुक्ति
•    नए प्रस्ताव के अनुसार न्यायिक नियुक्ति आयोग में छह सदस्य होंगे जिसमे भारत के मुख्य न्यायाधीश, दो सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों, केंद्रीय कानून मंत्री द्वारा दो न्यायविदों के मनोयन करने के स्थान पर दो प्रतिष्ठित व्यक्तियों का मनोयन होगा. दो प्रतिष्ठित व्यक्तियों को आयोग में नियुक्त करने वाली कॉलेजियम व्यवस्था में भारत के प्रधानमंत्री, विपक्ष के नेता और भारत के मुख्य न्यायाधीश शामिल है.
•    कानून मंत्रालय के सचिव न्यायिक नियुक्ति आयोग के संयोजक रहेंगे लेकिन आयोग के सदस्य के रूप में कार्य नहीं करेंगे.
•    न्यायिक नियुक्ति आयोग के प्रभावी होने से न्यायाधीशों द्वारा न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए बनाया गया कॉलेजियम सिस्टम समाप्त.
•    छह सदस्यीय न्यायिक नियुक्ति आयोग में दो न्यायविदों के स्थान पर दो प्रतिष्ठित व्यक्तियों को  प्रस्तावित विधेयक में शामिल किया जाना. न्यायपालिका को अतिरिक्त वेटेज से दूर रखने हेतु इस निर्णय द्वारा एक संतुलन बनाया गया.
न्यायिक नियुक्ति आयोग (जेएसी) विधेयक 2013 के मुख्य बिंदु
• जेएसी से उच्च न्यायालयों और सर्वोच्च न्यायालयों में नियुक्तियों के कालेजियम प्रणाली दूर होगी.
• भारत के संविधान के अनुच्छेद 124(2) में जेएसी की सिफारिश पर जजों की नियुक्ति के लिए, भारत के राष्ट्रपति को शक्ति देने के लिए संशोधन किया जाएगा.
• जेएसी संविधान के अनुसार यूपीए सरकार द्वारा संसद में प्रस्तुत (120 वां संशोधन) विधेयक 2013 के अनुसार एक साधारण कानून द्वारा निर्धारित किया जाएगा.
• जेएसी के कार्यकाल में संविधान संशोधन हेतु संसद में संशोधन के लिए दो तिहाई बहुमत की आवश्यकता होगी.


राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन

 उद्देश्य 
• शहरी जनसंख्या विशेष रूप से गरीब और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए स्वास्थ्य देखभाल की स्थिति में सुधार करना.
• सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणालीयों को मजबूत बनाना.
• स्वास्थ्य सेवा वितरण प्रणाली में स्थानीय समुदायों और शहरी स्थानी निकायों को शामिल करना.
•  एकीकृत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एक पूरक है.

विशेष ध्यान
• असूचीबद्ध मलिन बस्तियों में रहने वाले शहरी गरीबों की जनसंख्या को सूचीबद्ध करना.
• अन्य सभी असुरक्षित आबादी जैसे- बेघर, खपरैल बीनने वाले, सड़कों पर रहने वाले बच्चों, रिक्शा चालकों, निर्माण स्थल कार्यकर्ताओं, यौनकर्मियों और किसी भी अन्य अस्थायी प्रवासियों पर ध्यान देना.

राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन की विशेषताएं 
• 5 लाख की आबादी से ज्यादा शहरों के लिए 30-100 बिस्तरों के शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र.
• प्रत्येक 50000 की आबादी के लिए के लिए बस्तियों की तरह मलिन बस्तियों के अंदर या आसपास शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र.
• शहरी आबादी के सबसे कमजोर वर्गों के लिए विशेष सत्र.
• प्रत्येक 10,000-12,000 आबादी के लिए एक एएनएम.
• प्रत्येक 200-500 मलिन बस्तियों और शहरी गरीब परिवारों के लिए एक आशा.
• प्रत्येक 50-100 मलिन बस्तियों और शहरी गरीब परिवारों के लिए महिला आरोग्य समिति के माध्यम से समुदायों का सशक्तिकरण.
image



दायरा 
• 50000 से ऊपर की आबादी के साथ सभी शहर, राज्य की राजधानी, और जिला मुख्यालय को इस योजना में शामिल किया गया.
• 22.13 करोड़ की अनुमानित शहरी आबादी, जिसमें लगभग 7.75 करोड़ गरीब और कमजोर वर्ग की आबादी भी शामिल है.

भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने गरुड़ वसुधा उन्नत हल्के हेलीकाप्टर का शुभारंभ किया

खनन मंत्री दिनशा पटेल ने भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के उन्‍नत हल्‍के हेलीकॉप्‍टर ‘गरुड़ वसुधा’ को बंगलौर में 22  जनवरी 2014 को राष्‍ट्र को समर्पित किया.  इस हेलीकॉप्‍टर में हेलीबॉर्न जिओफिजिकल सर्वेक्षण प्रणाली (एसजीएसएस) लगी है. 
यह हेलीकॉप्‍टर हिंदुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड (एचएएल) कॉम्‍प्‍लेक्‍स, बंगलौर में तैयार किया गया.

‘गरुड़ वसुधा’ वस्‍तुत: ‘ध्रुव’ श्रेणी का हेलीकॉप्‍टर है, जिसे एचएएल तथा एचजीएसएस द्वारा स्‍वदेशी तकनीक से निर्मित किया गया है.

‘गरुड़ वसुधा’ से संबंधित तथ्य
• इस हेलीकॉप्‍टर का प्रयोग छुपी हुई खनिज सम्‍पदा की खोज के लिए भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण  (जीएसआई) द्वारा सघन सर्वेक्षणों के लिए किया जाएगा.
• हेलीबॉर्न जियोफिजिकल सर्वे प्रणाली (एचजीएसएस) की स्‍टेट ऑफ द आर्ट विशेषता के चलते देश में गहराई में स्थित तथा छिपे खनिज भंडारों की खोज करने तथा एयरो जियोफिजिकल सर्वेक्षण में समर्थ बनाने में उपयोगी होगा.
• इसमें चार एयरो जियो फिजिकल सेंसर या टाइम डोमेन इलेक्‍ट्रो मैग्‍नेटिक, स्‍पैक्‍ट्रोमैट्रि़क, ग्रेवीमैट्रिक साथ-साथ डाटा संग्रह प्रणाली से लैस है.
• सेंसर प्रणाली की स्‍थापना तथा समन्‍वय का कार्य एचएएल द्वारा किया गया है.
• इस हेलीकॉप्‍टर में एचजीएसएस की कुल लागत करीब 63 करोड़ रुपये आई है.
• देश में बढ़ते हुए खनिज संसाधनों को खोज निकालने में इनका प्रभावी ढंग से इस्‍तेमाल होगा एवं इससे मूल्‍यवान विदेशी मुद्रा की बचत होगी.

Saturday, January 11, 2014

स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण (वर्षांत समीक्षा-वर्ष-2013)

स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार के संकेतक
1.       शिशु मृत्‍यु दर वर्ष 2005 में प्रति एक हजार जन्‍म पर 58 से कम होकर वर्ष 2012 में 42 तक आ गई।
2.       मातृ मृत्‍यु दर वर्ष 2001-03 में प्रति एक लाख जन्‍म पर 301 से घटकर  2007-09 में 212 तक आ गई।
3.       कुल प्रजनन दर वर्ष 2005 में 2.9 थी, जो कम होकर वर्ष 2011 में 2.4 हो गई।
4.       सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम (यूआईपी) के तहत भारत में 12-24 महीने की आयु के 61 प्रतिशत बच्‍चों को डिप्‍थीरिया, काली खांसी, टेटनस, पोलियो, खसरा, बचपन में होने वाली तपेदिक के भीषण स्‍वरूप तथा हेपीटाइटेस-बी जैसी सात बीमारियों से बचाव के लिए टीके लगाये गये
5.       पोलियो : विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (डब्‍ल्‍यूएचओ) ने 24 फरवरी, 2012 को भारत का नाम  उन देशों की सूची से हटा दिया जहां पोलियो वायरस संचरण सक्रिय है।
6.       भारत सरकार ने वर्ष 2012-13 को नियमित टीकाकरण तीव्रीकरण (आईआरआई) वर्ष घोषित किया था। कम कवरेज़ वाले इलाकों में रणनीति के तहत वर्ष 2012-13 में विशेष टीकाकरण सप्‍ताह आयोजित किए गये
7.       जापानी एन्‍सेफलाइटिस (दिमागी बुखार) टीकाकरण कार्यक्रम वर्ष 2006 में जापानी एन्‍सेफलाइटिस की चपेट में आए इलाकों में 1 से 15 साल तक की आयु वाले सभी बच्‍चों को सामूहिक टीकाकरण अभियान में शामिल करने की रणनीति के साथ शुरू हुआ

नई पहलें
1.       राष्‍ट्रीय शहरी स्‍वास्‍थ्‍य मिशन
2.   राष्‍ट्रीय बाल स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम (आरबीएसके)
3.       नये टीकों की शुरूआत की गई- हेपिटाइ‍टिस बी का टीका और खसरे के टीके की दूसरी खुराक अब सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम का अंग है। 2011-12 में हेपिटाइटिस बी का टीका पूरे देश में लगाया गया।
4.     पेंटावेलेंट, एक मिश्रित टीका है जिसमें डीपीटी + हेपिटाइ‍टिस बी+ एचआईबी शामिल है।
6.     मातृ एवं नवजात शिशु टेटनस उन्‍मूलन (एमएनटीई)
7. साप्‍ताहिक आयरन और फोलिक एसिड पूरक (डब्‍ल्‍यू आईएफएस) कार्यक्रम-(2012-13)
8. राष्‍ट्रीय आयरन + पहल -(2012-13)
स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय के अधीन विभिन्‍न योजनाओं/कार्यक्रमों में हुई प्रगति
1.       राष्‍ट्रीय ग्रामीण स्‍वास्‍थ्‍य मिशन (एनआरएचएम) के तहत प्रगति
§         आशा
2.       जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (जेएसएसके)
3.       राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम
4.       बधिरता से बचाव और नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम
5.       दृष्टिहीनता के नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम
6.       नेशनल ओरल हेल्थ प्रोग्राम-एनओएचपी
7.       राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम
8.       प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई)
§         नये एम्स
§         भारतीय फार्मेसी परिषद
§         संबद्ध स्वास्थ्य (अर्धचिकित्सा) सेवाओं का विकास
. राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम (नाको )
10 . आयुष

Tuesday, December 31, 2013

Basic General Knowledge 1

Basic General Knowledge

1.
The world smallest country is

  • A. Canada
  • B. Russia
  • C. Maldives
  • D. Vatican City

2.
The first Indian Satellite was

  • A. Columbia
  • B. Bhaskara
  • C. Aryabhatta
  • D. Rohinh

3.
The brighest planet is

  • A. Mars
  • B. Mercury
  • C. Neptune
  • D. Venus

4.
Satellite launching station is

  • A. Pune
  • B. Trombay
  • C. Sriharikota
  • D. Thumba

5.
The planet nearest to the Sun is

  • A. Venus
  • B. Mercury
  • C. Jupiter
  • D. Saturn
  •  
6.
 D.D.T. was invented by

  • A. Mosley
  • B. Rudeolf
  • C. Karl Benz
  • D. Dalton

7.
 Which is considered as the biggest port of India?

  • A. Kolkata
  • B. Cochin
  • C. Chennai
  • D. Mumbai

8.
The gas used for making vegetables is

  • A. Oxygen
  • B. Carbon dioxide
  • C. Hydrogen
  • D. Nitrogen

9.
 The chief ore of Aluminium is

  • A. Iron
  • B. Cryolite
  • C. Bauxite
  • D. Haematite

10.
Sharavati projects is in

  • A. Orissa
  • B. Kerala
  • C. Andhra Pradesh
  • D. Karnataka
11.
The largest fresh water lake in India is

  • A. Pulicat Lake
  • B. Veeranam Lake
  • C. Chilka Lake
  • D. Kolleru Lake

12.
Name the Governor General who abolished sati in 1829

  • A. Lord Clive
  • B. Lord Curzon
  • C. Lord William Bentinck
  • D. Lord Dalhousie

13.
The chemical name of Chloroform is

  • A. Sulphuric acid
  • B. Sodium Chloride
  • C. Sodium Carbonate
  • D. Trichloromethane

14.
The largest river in India is

  • A. Yamuna
  • B. Kaveri
  • C. Ganga
  • D. Bramaputra

15.
Country that was called as Land of Rising Sun

  • A. Russia
  • B. Japan
  • C. Korea
  • D. Holland
16.
Pink city in India is

  • A. Mysore
  • B. Karnataka
  • C. Hyderabad
  • D. Jaipur


18.
 Deficiency of Iron leads to

  • A. Rickets
  • B. Malaria
  • C. Dental Cavity
  • D. Anaemia

19.
 The state which has desert in India is

  • A. Rajasthan
  • B. Punjab
  • C. Uttar Pradesh
  • D. Madhya Pradesh

20.
 The headquarters of the coffee board of India is

  • A. Mysore
  • B. Kolkata
  • C. Bangalore
  • D. Cochin
21.
The Hindustan Shipyard is located at

  • A. Chennai
  • B. Mumbai
  • C. Vishakapatnam
  • D. Mangalore

22.
Punjab is famous for

  • A. Nylon textile
  • B. Silk textile
  • C. Woolen textile
  • D. Cotton textile

23.
 The oldest literary work available in Tamil was

  • A. Silappadikaram
  • B. Tholkappiyam
  • C. Thirukkural
  • D. Manimegalai

24.
 Which city is famous for Cotton Industry in TamilNadu

  • A. Coimbatore
  • B. Trichy
  • C. Madurai
  • D. Chennai

25.
 The state that has the largest number of Cotton textile mills

  • A. Maharashtra
  • B. Andhra Pradesh
  • C. Madhya Pradesh
  • D. Gujarat
26.
The hottest planet in the solar system

  • A. Earth
  • B. Venus
  • C. Mars
  • D. Jupiter

27.
 The first Muslim President of the Indian National Congress


28.
 “One People, One State, One leader” was the policy of

  • A. Stalin
  • B. Hitler
  • C. Lenin
  • D. Mussolin

29. 
The river that flows through Delhi is

  • A. Ganges
  • B. Indus
  • C. Yamuna
  • D. Narmada

30.
 Name the plant important in sericulture

  • A. Pea
  • B. Legumes
  • C. Mulberry
  • D. Cassia

31. 
In which of the following states in English the Official Language?

  • A. Orissa
  • B. Nagaland
  • C. Kerala
  • D. Tripura

32.
 Which gas is used for the preparation of Soda water

  • A. Oxygen
  • B. Ammonia
  • C. Hydrogen
  • D. Carbon Dioxide

33.
 Who among the following appoints the Prime Minister of India?

  • A. Lok Sabha
  • B. Rajya Sabha
  • C. President of India
  • D. Chief Justice of Supreme Court

34.
 The most important river of Orissa is

  • A. Bramaputra
  • B. Godaveri
  • C. Mahanadi
  • D. Sharavathi

35.
 The language spoken by the people by Pakistan is

  • A. Hindi
  • B. Palauan
  • C. Sindhi
  • D. Nauruan
36.
The World Largest desert is

  • A. Thar
  • B. Kalahari
  • C. Sahara
  • D. Sonoran

37. 
Country that has the highest in Barley Production

  • A. China
  • B. India
  • C. Russia
  • D. France

38. 
The metal whose salts are sensitive to light is

  • A. Zinc
  • B. Silver
  • C. Copper
  • D. Aluminium

39. 
The Central Rice Research Station is situated in

  • A. Chennai
  • B. Cuttack
  • C. Bangalore
  • D. Quilon

40.
 The first chairman of the Atomic Energy Commission was

  • A. Dr.C.V.Raman
  • B. Dr.H.J.Bhabha
  • C. Dr.A.P.J.Abdul Kalam
  • D. Dr.Vickram Sarabhai
41.
The Gate way of India is

  • A. Chennai
  • B. Mumbai
  • C. Kolkata
  • D. New Delhi                                       

42.
The device used for measuring altitudes is

  • A. altimeter
  • B. ammeter
  • C. audiometer
  • D. galvanometer

43.
Black soils are best suited for the cultivation of

  • A. Cotton
  • B. Rice
  • C. Cereals
  • D. Sugarcane

44.
 Which soil is suitable for agriculture

  • A. Red soil
  • B. Sand
  • C. Black soil
  • D. Peat soil

45.
 Mount Everest is located in

  • A. India
  • B. Nepal
  • C. Tibet
  • D. China

46.
  Gir National Park is situated in

  • A. Bihar
  • B. Allahabad
  • C. West Bengal
  • D. Gujarat

47.
 Madarasas are the schools of

  • A. Jain
  • B. Hindus
  • C. Muslims
  • D. Christians

48.
 Shore temple is located at

  • A. Calicut
  • B. Sanapur
  • C. Patna
  • D. Mahabalipuram

 

49.
The highest peak in South India is

  • A. Everest
  • B. Doddabetta
  • C. Nilgiri hills
  • D. Anaimudi

50.
Red Cross was founded by

  • A. A.Cursetji
  • B. Badel Powell
  • C. J.H.Durant
  • D. Trygve Lie

Physics


1.
Who is the father of discoveries?

  • A. Edison
  • B. Pascal
  • C. Einstein
  • D. Archimedes

2.
 X–rays travel with the velocity of

  • A. positive rays
  • B. sound
  • C. light
  • D. alpha rays

3.
 Power of a lens is measured in

  • A. ultrasonic unit
  • B. decibel
  • C. dioptre
  • D. magnification

12.
 A woman’s voice is shriller than man’s voice due to

  • A. lower frequency
  • B. higher frequency
  • C. weak vocal chords
  • D. higher amplitude


14.
 Which one of the following would be most powerful electro magnet?

  • A. soft iron
  • B. steel
  • C. copper
  • D. air



18.
 We cannot see during a fog because of

  • A. refraction
  • B. internal reflection
  • C. scattering of light
  • D. reflection of light

19.
Earthquake is measured using

  • A. seismograph
  • B. altimeter
  • C. barometer
  • D. laser rays
Number of bones in human body is

  • A. 206
  • B. 225
  • C. 220
  • D. 215

8.
 Birds excrete nitrogenous waste in the form of

  • A. urea
  • B. ammonia
  • C. fatty acids
  • D. uric acid

9.
 Night blindness is caused due to deficiency of

  • A. Vitamin A
  • B. Vitamin B
  • C. Vitamin E
  • D. Vitamin K

10. 
In scorpion, poison is present in the

  • A. leg
  • B. hand
  • C. sting
  • D. mouth

Books and Authors

1.
 Who is the author of the book India 2020?

  • A. Nibal Singh
  • B. R.K.Narayan
  • C. Sidney Shelton
  • D. Dr.A.P.J.Abdul Kalam

2.
 Who wrote the Book “Gandhi and Stalin”?

  • A. Raj Narayan
  • B. Louis Fisher
  • C. Anita Desai
  • D. V.S.Naipaul

3.
 The book ‘My Nation My Life’ was written by

  • A. L.K.Advani
  • B. T.N.Seshan
  • C. Fervez Musharaf
  • D. Manmohan Singh

Sports

1.
 Subroto cup is associated with

  • A. Cricket
  • B. Football
  • C. Chess
  • D. Golf

2.
2014 FIFA World Cup(20th) will be held in

  • A. India
  • B. Brazil
  • C. Germany
  • D. London
6.
2010 Commonwealth Games held in

  • A. Canada
  • B. India
  • C. Britian
  • D. Malaysia

7.
The term“Googly” is associated with

  • A. Cricket
  • B. Football
  • C. Badminton
  • D. Hockey



  •  


13.
Mahesh Bhupathi is associated with

  • A. Chess
  • B. Cricket
  • C. Lawn Tennis
  • D. Table Tennis

14.
Ronaldo is associated with

  • A. Cricket
  • B. Football
  • C. Hockey
  • D. Tennis
26.
Oval stadium in England is associated with

  • A. polo
  • B. Cricket
  • C. Hockey
  • D. Football

27.
Karnam Malleswari is associated with

  • A. Football
  • B. Cricket
  • C. Hockey
  • D. Weight Lifting

28.
 Aparna Popet is associated with

  • A. Cricket
  • B. Hockey
  • C. Badminton
  • D. Boxing

Indian History

1.
 Do or Die slogan is associated with

  • A. Mahatma Gandhi
  • B. Bala Gangadhara Tilak
  • C. Jawaharlal Nehru
  • D. Nethaji

2.
 Who established the Mughal Dynasty?

  • A. Akbar
  • B. Babur
  • C. Humayun
  • D. Bahadur Shah

3.
 The Indian National Congress was founded by

  • A. Mahatma Gandhi
  • B. Annie Besant
  • C. W.C.Bannerji
  • D. A.O.Hume


10.
 The first to establish regular trade with India was

  • A. Dutch
  • B. Portuguese
  • C. French
  • D. English
11.
Sea route to India was discovered by

  • A. Columbus
  • B. Amundsen
  • C. Vasco–da–gama
  • D. None of these


Indian Parliament

1.
The first Governor General of India was

  • A. Rajaji
  • B. Lord Canning
  • C. Warren Hasting
  • D. Lord Mount Batten

2.
The President of the Constituent Assembly was

  • A. Dr.K.M.Munshi
  • B. Dr.B.R.Ambedkar
  • C. Jawaharlal Nehru
  • D. Dr.Rajendra Prasad


4.
The Chakra in the national flag of India has

  • A. 12 pokes
  • B. 18 pokes
  • C. 24 pokes
  • D. 20 pokes

5.
The Governor of a State is appointed by

  • A. Prime Minister
  • B. Law Minister
  • C. Chief Minister
  • D. The President
16.
The Indian National Army was founded by

  • A. Gandhiji
  • B. Netaji Subash Chandra Bose
  • C. Bala Gangadhara Tilak
  • D. Gopala Krishna Gokhale


Inventions and Discoveries


1.
Television was invented by

  • A. Sholes
  • B. J.L.Baird
  • C. Shockley
  • D. John Napier

2.
Electrons were discovered by

  • A. Newton
  • B. Roentgen
  • C. J.J.Thompson
  • D. Edison

3.
Air conditioner was discovered by

  • A. Edison
  • B. Wilson
  • C. Carrier
  • D. Roentgen
7.
Neutron was discovered by

  • A. Marie Curie
  • B. Mendeleef
  • C. Rutherford
  • D. Chadwick

8.
Cinematography was invented by

  • A. Graham Bell
  • B. Edison
  • C. Zeiss
  • D. Faraday


10.
Who discovered oxygen?

  • A. Lavoisier
  • B. Joseph Priestley
  • C. Dalton
  • D. Swinton

Geography


1.
Kaziranga sanctuary is in

  • A. Assam
  • B. Bihar
  • C. Madhya Pradesh
  • D. Uttar Pradesh



4.
Delhi is on the banks of

  • A. Tapti
  • B. Ganges
  • C. Sutlej
  • D. Yamuna

6.
Gol Gumbaz is located in

  • A. Tamil Nadu
  • B. Karnataka
  • C. Maharashtra
  • D. Andhra Pradesh
Gol Gumbaz, the tomb of Adil Shah, the dome of Gol Gumbaz, is the second largest in the world


7.
The farthest planet from the Sun is

  • A. Venus
  • B. Mars
  • C. Neptune
  • D. Uranus


9.
Which is the Land of the Rising Sun?

  • A. China
  • B. Japan
  • C. Taiwan
  • D. Australia

10.
The most populous city in the world is

  • A. Paris
  • B. London
  • C. Tokyo
  • D. Sanghai