Wednesday, January 8, 2014

राजीव ऋण योजना : (आर आर वाई)

 राजीव ऋण योजना : (आर आर वाई)
इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ई डब्‍ल्‍यू एस) और निम्‍न आय वर्गों एल आई जी को अपने घरों को बनाने अथवा उनमें कोई बदलाव करने के लिए कुल ऋण राशि पर पांच प्रतिशत ब्‍याज सब्सिडी दी जाएगी। ई डब्‍ल्‍यू एक के लिए अधिकतम ऋण सीमा पांच लाख रूपए और एल आई जी के लिए आठ लाख रूपए हैं। हालांकि यह ऋण सब्सिडी, पांच लाख के लोन पर ही है। इस ऋण राशि को 15 वर्षों में चुकाया जा सकता है। इस योजना में 12वीं पंचवर्षीय योजना 2012-17 के तहत दस लख लोगों को लाभान्वित करना है और इस पर कुल 3580 करोड़ रूपए खर्च आएगा। अगली तीन पंचवर्षीय योजनाओं में इस योजना के तहत क्रमश: 8093 करोड़ रूपए, 4878 करोड़ रूपए तथा 1055 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे।

No comments:

Blog Archive