भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 687 रन बना कर पारी समाप्ति की घोषणा की.
कप्तान विराट कोहली ने लगातार चौथी टेस्ट श्रृंखला में चौथा दोहरा शतक जमाकर नया रिकार्ड बनाया जिससे भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को हैदराबाद में छह विकेट पर 687 रन कर पारी समाप्ति की घोषणा की.
कोहली ने 204 रन की पारी खेली और इस तरह से महान सर डान ब्रैडमैन और राहुल द्रविड़ के रिकार्ड को तोड़ा जिन्होंने लगातार श्रृंखलाओं में तीन दोहरे शतक लगाये थे. कोहली ने इससे पहले वेस्टइंडीज (200), न्यूजीलैंड (211) और इंग्लैंड (235) के खिलाफ दोहरे शतक जड़े थे.
कोहली ने 204 रन की पारी खेली और इस तरह से महान सर डान ब्रैडमैन और राहुल द्रविड़ के रिकार्ड को तोड़ा जिन्होंने लगातार श्रृंखलाओं में तीन दोहरे शतक लगाये थे. कोहली ने इससे पहले वेस्टइंडीज (200), न्यूजीलैंड (211) और इंग्लैंड (235) के खिलाफ दोहरे शतक जड़े थे.
No comments:
Post a Comment