Wednesday, February 5, 2014

रेलवे ऑनलाइन पूछताछ हुई और आसान


 रेलवे से संबंधित ऑनलाइन पूछताछ अब और आसान हो गई है। सेंटर फार रेलवे इंफारमेशन सिस्टम (क्रिस) ने रेलवे पूछताछ से संबंधित तमाम वेबसाइटों का विलय डब्लूडब्लूडब्लू. ट्रेनइंक्वायरी. कॉम में करते हुए इसे पहले से बेहतर तथा सुविधाजनक बना दिया है।
नई वेबसाइट इस्तेमाल में आसान है और इसकी स्पीड भी ज्यादा तेज है। इसका अंग्रेजी के साथ हिंदी वर्जन भी उपलब्ध कराया गया है।
डब्लूडब्लूडब्लू. ट्रेनइन्क्वायरी. कॉम के नए स्वरूप को लोगों की राय जानने के लिए पिछले हफ्ते प्रयोग के तौर पर खोला गया था। जनता ने इसे काफी सराहा। लिहाजा शुक्रवार से इसे औपचारिक तौर पर लांच कर दिया गया। नई वेबसाइट की कई विशेषताएं हैं।
स्पॉट योर ट्रेन : इस टैब के तहत ट्रेन का शिड्यूल, रनिंग स्टेट्स, किसी स्टेशन विशेष पर किसी ट्रेन के आगमन-प्रस्थान का संभावित समय तथा किसी ट्रेन का संपूर्ण रनिंग स्टेट्स देखा जा सकता है।
स्टेशन : इसमें किसी भी स्टेशन पर अगले दो, चार, छह और आठ घंटे के भीतर किसी ट्रेन के आने-जाने का संभावित समय पता किया जा सकता है। इसके लिए स्टेशन का नाम या कोड भरना होगा। इसमें हर दो मिनट पर स्वत: रिफ्रेश होने का बटन भी है।
ट्रेन्स बिटवीन स्टेशंस : भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली सभी ट्रेनों में किसी भी ट्रेन की दो स्टेशनों के बीच की वर्तमान स्थिति का पता किया जा सकता है। अभी तक किसी भी सरकारी वेबसाइट पर इस तरह की संपूर्ण सूचना उपलब्ध नहीं थी।
ट्रेन्स कैंसेल्ड : इसमें किसी रूट पर पूर्णत: या आंशिक रूप से रद सभी ट्रेनों का ब्योरा देखा जा सकता है। इनके अलावा रीशीड्यूल्ड एंड डायवर्टेड टैब के तहत ट्रेनों के समय परिवर्तन या मार्ग परिवर्तन के बारे में जाना जा सकता है।
नई वेबसाइट बीटा वर्जन वाली पुरानी वेबसाइट का स्थान लेगी। अन्य वेबसाइटों मसलन इवेंट्स. ट्रेनइंक्वायर. कॉम, रेलरडार. ट्रेनइंक्वायरी. कॉम/फॉग, ऑनदिगो. ट्रेनइंक्वायर. कॉम तथा ट्रेनइंक्वायरी. कॉम/लाइवअपडेट्स/स्पेशलट्रेन्स/एएसपीएक्स को इससे संबद्ध कर दिया गया है। इनसे संबंधित सभी सूचनाएं अब नई वेबसाइट पर ही उपलब्ध होंगी।

No comments:

Blog Archive