पाकिस्तान की मलाला को शिक्षा के लिए पूरा विश्व जानता है पर आज हम आपको वाराणसी की तीन मुस्लिम बहनों के जज्बे की कहानी बता रहे हैं जिन्हें फिल्म स्टार आमिर खान और टीना अंबानी ने भी सलाम किया है। वाराणसी के लोहता के सजोई गांव की तीन मुस्लिम बहनों ने गरीबी और लाचारी को बहुत करीब से देखा है। एक ही किताब से तीनों पढाई कर आज गांव के 150 से ऊपर बच्चों को मुफ्त शिक्षा दे रही हैं। मुस्लिम होने के नाते गांव में उनके इस अभियान का विरोध भी जमकर हुआ। तीनों बहनों ने बीस हजार की आबादी वाले गांवों में साक्षरता की ऐसी अलख जगायी कि 90 प्रतिशत अनपढ़ पांच सालों में साक्षर हो गए है।
http://hindi.oneindia.com/news/uttar-pradesh/three-muslim-sisters-teaching-girls-poor-children-varanasi-394294.html
http://hindi.oneindia.com/news/uttar-pradesh/three-muslim-sisters-teaching-girls-poor-children-varanasi-394294.html
No comments:
Post a Comment