Friday, January 6, 2017

बनारस की इन तीन मुस्लिम बहनों को आमिर खान ने भी किया सलाम

पाकिस्तान की मलाला को शिक्षा के लिए पूरा विश्व जानता है पर आज हम आपको वाराणसी की तीन मुस्लिम बहनों के जज्बे की कहानी बता रहे हैं जिन्हें फिल्म स्टार आमिर खान और टीना अंबानी ने भी सलाम किया है। वाराणसी के लोहता के सजोई गांव की तीन मुस्लिम बहनों ने गरीबी और लाचारी को बहुत करीब से देखा है। एक ही किताब से तीनों पढाई कर आज गांव के 150 से ऊपर बच्चों को मुफ्त शिक्षा दे रही हैं। मुस्लिम होने के नाते गांव में उनके इस अभियान का विरोध भी जमकर हुआ। तीनों बहनों ने बीस हजार की आबादी वाले गांवों में साक्षरता की ऐसी अलख जगायी कि 90 प्रतिशत अनपढ़ पांच सालों में साक्षर हो गए है।
http://hindi.oneindia.com/news/uttar-pradesh/three-muslim-sisters-teaching-girls-poor-children-varanasi-394294.html

No comments:

Blog Archive