Friday, January 6, 2017

दिल्ली मेट्रो में अब महिलाएं सेल्फ डिफेंस के लिए ले जा सकेंगी चाकू, लाइटर और माचिस से भी हटी पाबंदी

बेंगलुरु में छेड़छाड़ की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सीआईएसएफ ने महिला सुरक्षा को लेकर अहम कदम उठाया है। दिल्ली मेट्रो में यात्रा करते वक्त अब वे अपने साथ आत्मरक्षा के लिए छोटा चाकू रख सकती हैं। इसके साथ ही लाइटर और माचिस रखने पर लगी पाबंदी को भी हटा लिया गया है।

यह फैसला मेट्रो की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली सेंट्रल इं​डस्ट्रियल सिक्यॉरिटी फोर्स(CISF) ने लिया है। इस नए फैसले के बाद अब महिलाएं सेल्फ डिफेंस के लिए 4 इंच तक का चाकू संग लेकर यात्रा कर सकती हैं।

लाइटर और माचिस पर पाबंदी के मद्देनजर सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि शास्त्री नगर डिपो पर इन चीजों का अंबार लग चुका है। इनकी कभी गिनती नहीं की गई लेकिन अनुमानित तौर पर अलग-अलग मेट्रो स्टेशनों से हर रोज कम से कम 100 लाइटर और माचिसें जब्त की जाती हैं।

No comments:

Blog Archive